Arvind Kejriwal को आज कथित शराब घोटाले केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होना था। इस बार भी केजरीवाल के पेश होने पर सवाल खड़े हो रहे थे।
Arvind kejriwal
जिसका जवाब आम आदमी पार्टी (AAP) ने दे दिया है।AAP का कहना है कि सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। आप ने समन को गैरकानूनी बताया है।
पार्टी का कहना है कि केंद्रीय एजेंसी ईडी के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है। वह खुद कोर्ट गई है।ईडी को बार-बार समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि 5 बार समन देने के बाद भी केजरीवाल पेश नही हुए तब ईडी ने कोर्ट का रुख किया था। अब आज के समन में आप ने इसे ही मुद्दा बनाया है कि मामला कोर्ट में है।