सनलाइट ने राज्यपाल को भेंट की योग विशेषांक की प्रति

कोलकाता
सनलाइट, कोलकाता। मुकेश व्यास के नेतृत्व में सनलाइट के प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका सम्मान किया तथा सनलाइट योग विशेषांक पुस्तक की प्रति भेंट की। साथ ही योग के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यो से अवगत कराया तथा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
योग पर विस्तार से चर्चा के दौरान राज्यपाल धनकड़ ने कहा कि आज का समय योग की क्रांति का है। पूरे विश्व में लोग योग के महत्व को समझ रहे हैं। उन्होंने मण्डल में शामिल योगाचार्य राजेश व्यास, ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास, कोलकाता पुष्करणा समाज के अध्यक्ष सुशील कुमार पुरोहित, मयंक व्यास आदि से ज्योतिष, आयकर आदि मुद्दों पर भी चर्चा की।
मुकेश व्यास ने राज्यपाल को अंगवस्त्र ओढ़ा कर सम्मान किया तथा अन्य सदस्यों ने राज्यपाल को भगवत गीता, तुलसी वृक्ष भेंट की। इस अवसर पर उन्हें श्री कृष्ण योग ट्रस्ट द्वारा वृन्दावन में आयोजित बृज चौरासी कोस परिक्रमा यात्रा का आमंत्रण पत्र भी दिया। मुलाकात के बाद राज्यपाल ने मिलने आए सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी।
Share from here