CM Mamata Banerjee

Mamata Banerjee की घोषणा – जिनका आधार रद्द हुआ है उन्हें अलग कार्ड देगी राज्य सरकार, नए पोर्टल का भी ऐलान

बंगाल

Mamata Banerjee – लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आधार कार्ड रद्द होने को लेकर राज्य में घमासान मचा हुआ है। इस बीच में सीएम ममता बनर्जी ने आधार कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

Mamata Banerjee

उन्होंने बताया कि जिनके आधार कार्ड रद्द कर दिए गए हैं राज्य सरकार उन्हें अलग कार्ड उपलब्ध कराएगी। यदि आधार कार्ड रद्द हो गया है, तो राज्य पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार नया पोर्टल लांच कर रही है जो कल से शुरू हो जाएगा। इसपर जिनके नाम काट दिए गए हैं वे शिकायत कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, अधिकांश मतुआओं का आधार कार्ड रद्द कर दिया गया है। आधार कार्ड को मनमर्जी से रद्द किया जा रहा है। मैं बंगाल में एनआरसी नहीं होने दूंगा, मैं यहां डिटेंशन कैंप नहीं बनने दूंगा।

सीएम ने कहा कि लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार छीने जा रहे हैं। इतने सारे आधार कार्ड क्यों रद्द करें? ममता बनर्जी ने पूछा कि आधार रद्द करने के पीछे एनआरसी है। हम लोगों को वंचित नहीं होने देंगे, हमसे जो बन पड़ेगा वो करेंगे।

Share from here