breaking news

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लावारिस बैग से हड़कंप

दिल्ली

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया।

सीआईएसएफ के जवानों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग टीम को बुलाया गया।
आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक टर्मिनल तीन अराइवल के गेट नंबर दो के पास सिटिंग चेयर के नीचे एक लावारिस बैग मिला है।
सीआईएसएफ के जवानों ने इसकी जानकारी दी।

बैग में आरडीएक्स होने के संकेत मिले हैं। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। पूरी तफ्तीश के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि आखिर बैग में क्या है।

Share from here