सदासुख कटरा ट्रेडर्स एसोसिएशन का दीवाली प्रीती सम्मेलन

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। सदासुख कटरा ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा लकी ड्रा और दीपावली प्रीती सम्मेलन का सदासुख कटरा में आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में वार्ड 42 की पार्षदा सुनीता झंवर, वार्ड 22 की पार्षदा मीना पुरोहित, किशन झंवर, बड़ाबाजार थाना के आफिसर इंचार्ज सलिल राय, मुरारीलाल खेतान, कोटी के अध्यक्ष अरुण भुवालका सहित एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाकांत देवड़ा, सचिव यश अग्रवाल, उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, विनोद पटवारी, ओम प्रकाश लाहोटी, संयुक्त सचिव राजेश केडिया, प्रदीप पोद्दार, गणेश खेमका, बृजमोहन डिडवानिया, अनुज जैन सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

संयुक्त सचिव प्रमोद दुबे ने सभी अतिथियों, कटरा के व्यवसायियों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share from here