सनलाइट, कोलकाता। Burrabazar Fire – बड़ाबाजार के जमुनालाल बजाज स्ट्रीट में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग दुध गली के एक मकान में लगी।
Burrabazar Fire
मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां पहुँच चुकी है। खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग बिजली के तारों में लगी।
पुलिस और सीईएससी भी मौके पर पहुँच गई है। भीड़ वाला इलाका और छोटी गली होने के कारण दमकल को पहुँचने में दिक्कत भी हुई।
उल्लेखनीय है कि जमुनालाल बजाज स्ट्रीट में कई कटरें हैं। एक स्थानीय दुकानदार ने कहा कि बिजली के तारों की हालत देख हमेशा मन मे डर बना रहता है।