breaking news

Anandapur Fire – आनंदपुर में लगी भयावह आग, 10 दमकल की गाड़ी मौजूद

कोलकाता

Anandapur Fire – आनंदपुर में सुबह भयानक आग लग गयी। एक के बाद एक कई झोपड़ियाँ जल गईं। गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुए है।

Anandapur Fire

पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया है। अनेक परिवार ने आग में अपना सब कुछ गंवा दिया है। आग आनंदपुर में फोर्टिस अस्पताल के पास ईएम बाइपास पर एक झोपड़ी में लगी।

जिसके बाद काफी बड़े क्षेत्र में आग फैल गई। लगभग 50 झोपड़ी में आग फैल गई। कुछ ही मिनटों में स्थिति सामान्य से लोगों की चीख चित्कार में बदल गई।

दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर हैं। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। आग कैसे लगी कुछ स्पष्ट नही हो पाया है।

Share from here