गणेश टॉकीज में छठ पूजा शिविर

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। माता वैष्णों भक्त मंडल व नार्थ कोलकता जनहित द्वारा आयोजित छठ पूजा शिविर का उद्धघाटन संयुक्त रूप से कैलाश विजयवर्गीय, सब्यसाची दत्ता, राहुल सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर रितेश तिवारी, सुनीता झंवर, मीना देवी पुरोहित, दिनेश पांडेय, अनुपम हज़ारा आदि उपस्थित थे।

कार्यकम में भारती घोष, बंगला फ़िल्म के कलाकार कांचन मोइत्रा, सुमन बेनर्जी, अरशद आलम, शुभनारायण विशेष रूप से शामिल हुए।

जयचंद सोनकर, मुकेश सोनकर, अजय सोनकर, अजय पासवान, नंदू छंगाणी, अजय पांडेय, अभिषेक राठी, किशन वर्मा, शुभम सिंह, राजू सोनकर, सुदेश जायसवाल, समाजसेवी वीरेंद्र मोदी, शैलेंद्र जैन, ललित पारीक, नितेश सोनकर, पर्यब्रत दास व अन्य कार्यक्रम में सक्रिय थे।

कार्यक्रम के प्रमुख चंद्र शेखर बसोटिया ने बताया कि हर साल हजारों लोगों को दूध, स्वास्थ्य, रोशनी आदि की उत्तम व्यवस्था हम करते है।

Share from here