breaking news

GDP Growth – तीसरी तिमाही में 8.4% रही GDP ग्रोथ, सारे अनुमान ध्वस्त

देश

GDP Growth – चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्‍टूबर-दिसंबर क्‍वार्टर में भारत की जीडीपी ग्रोथ बढ़कर 8.4 फीसदी हो गई।

GDP Growth

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा 29 फरवरी को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तेजी से आगे बढ़ी है।

इससे पहले सितंबर 2023 तिमाही में GDP की ग्रोथ 7.6 फीसदी थी। पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि दिसंबर तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ कम रह सकती है।

रिजर्व बैंक ने पहले अनुमान जताया था कि फिस्कल ईयर 2024 की तीसरी तिमाही में GDP की ग्रोथ 7 फीसदी रह सकती है। वहीं, SBI ने दिसंबर 2024 तिमाही में GDP की ग्रोथ 6.7-6.9 फीसदी का अनुमान जताया था।

रेटिंग एजेंसी इकरा (ICRA) ने दिसंबर 2024 तिमाही में GDP ग्रोथ सिर्फ 6 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।

पीएम मोदी ने X पर लिखा – 2023-24 की तीसरी तिमाही में 8.4% की मजबूत जीडीपी वृद्धि भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत और इसकी क्षमता को दर्शाती है।

हमारे प्रयास तेज आर्थिक विकास लाने के लिए जारी रहेंगे जिससे 140 करोड़ भारतीयों को बेहतर जीवन जीने और एक विकसित भारत बनाने में मदद मिलेगी!

Share from here