PM Modi in Arambagh – लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। पीएम मोदी ने आज आरामबाग में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया।
PM Modi in Arambagh – नारी शक्ति के जीवन को नया सामर्थ्य देने वाले राजा राममोहन रॉय की आत्मा रोती होगी
पीएम ने तृणमूल पर हमलावर होते हुए कहा कि माँ माटी मानुष का ढोल पीटने वाली टीएमसी में सन्देशखाली की महिलाओं के साथ जो किया उससे नारी शक्ति के जीवन को नया सामर्थ्य देने वाले राजा राममोहन रॉय की आत्मा रोती होगी।
पीएम ने कहा कि सन्देशखाली में टीएमसी के नेता ने महिलाओं बेटीयों बहनों के साथ दुस्साहस किया और जब महिलाओं ने आवाज उठाई दीदी ने उसे बचाने के लिए सारी ताकत लगा दी।
PM Modi in Arambagh – पीएम ने कहा कि बीजेपी ने महिलाओं के सम्मान के लिए आवाज उठाई, डंडे खाए। बीजेपी ने दबाव बनाया तब जाकर आरोपी की गिरफ्तारी हुई।
पीएम ने कहा कि आरोपी लगभग 2 महीनों तक फरार रहा तो कोई तो उसे बचाता रहा होगा। पीएम ने कहा कि क्या ऐसी टीएमसी को कोई माफ करेगा? पीएम ने कहा कि हर चोट का जवाब वोट से देना है।
पीएम ने कहा कि बंगाल की जनता सीएम दीदी से सवाल पूछती है कि क्या कुछ लोगों का वोट सन्देशखाली के पीड़ितों से ज्यादा अहम हो गया है?
PM Modi in Arambagh – पीएम ने इंडिया गठबन्धन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस गठबंधन ने पूरी घटना पर गांधी जी के 3 बंदर की तरह आंख, मुह और कान बंद कर लिया है।
पीएम ने कहा कि लेफ्ट और कांग्रेस ने सीएम से सन्देशखाली की घटना पर सीएम से जवाब नही मांगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तो यहां तक कह देते हैं कि बंगाल में ये सब चलता रहता है।
पीएम ने कहा कि ये बंगाल का, बंगाल की संस्कृति का, बंगाल के वीर पुरुषों का अपमान है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का एक ही काम है भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण का साथ देना।
PM Modi in Arambagh – पीएम ने कहा कि बंगाल में टीएमसी ने भ्रष्टाचार और अपराध का नया मॉडल बनाया है। यहां अपराधियों के संरक्षण के लिए पैसे मिलते हैं।
पीएम ने कहा कि यहां शिक्षक भर्ती, राशन, निगम भर्ती पशु तस्करी, चिटफंड कई घोटाले हुए। टीएमसी ने भ्रष्टाचार और अपराध का कोई क्षेत्र नही छोड़ा।
पीएम ने ईडी पर हमले पर कहा कि यहां की सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच से रोकने के लिए कई हथकंडे अपनाती है।
उन्होंने कहा कि दीदी अपराधियों को बचाने के लिए धरने पर बैठ रहीं है। इन्हें केंद्र की योजनाओं में भी लूट करनी है। मोदी इन्हें लूट करने नाहींदे रहा है।
पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी है – लूटने वालों को लौटाना पड़ेगा। मोदी छोड़ने वाला नही है। पीएम ने कहा कि यहां की सरकार के रवैये के कारण विकास नही हो पा रहा जिसका खामियाजा मध्यम और गरीब वर्ग को भुगतना पड़ रहा है।
पीएम ने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग न मिलने के कारण बंगाल में कई परियोजनाओं को पूरा नही किया जा सक रहा है। पीएम ने कहा कि पूरे भारत में 4 करोड़ घर दिए गए।
PM Modi in Arambagh – बंगाल के लिए भी 45 लाख घर चिन्हित किए गए फंड रिलीज किया गया पर राज्य सरकार काम नही कर रही रुकावट पैदा कर रही है।