sunlight news

बिहार पहुंची नारदा स्टिंग ऑपरेशन की जांच

कोलकाता

कोलकाता। एक फर्जी कंपनी का अधिकारी बनकर 11 नेताओं, मंत्रियों और आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ किए गए नारदा स्टिंग ऑपरेशन की जांच अब बिहार तक जा पहुंची है। इसकी जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बिहार सरकार के एक अधिकारी से पूछताछ की है।

बुधवार को पटना के जिस अधिकारी से पूछताछ हुई उसका नाम सतीश नायक है। नारदा मामले में पहले से ही पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा गिरफ्तार हैं। सतीश नायक कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित जांच एजेंसी के क्षेत्रीय दफ्तर में पहुंचे थे, जहां उनसे कई दौर की पूछताछ हुई। उनका बयान भी रिकॉर्ड किया गया।

दरअसल नारदा स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी नजर आए थे। उस समय उनके पास सतीश नायक भी मौजूद थे। खबर है कि सतीश की इस स्टिंग ऑपरेशन में क्या भूमिका थी, इसी बारे में पूछताछ की गई। बिहार का वह अधिकारी शुभेंदु का करीबी माना जाता है।

उल्लेखनीय है कि नारदा मामले में आईपीएस एसएमएच मिर्जा को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है। यह भी खुलासा हुआ है कि मुकुल रॉय के पास में नारद स्टिंग ऑपरेशन का पैसा भेजा गया था। अब बिहार के अधिकारी से पूछताछ इस बात के संकेत हैं कि राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी पर भी सीबीआई की लगाम कसी जाएगी।

Share from here