PM Modi Krishnanagar – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णानगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
PM Modi Krishnanagar
सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर पहुंचेंगे। इस दौरान वो रेल, बिजली और सड़क क्षेत्रों से जुड़ी 15,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद वे 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से पीएम बिहार के औरंगाबाद रवाना होंगे जहां परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी 2 दिन के दौरे पर कल दोपहर बंगाल पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने हुगली के आरामबाग में जनसभा को संबोधित किया।
इसके बाद कोलकाता के राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हुई।
