कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और ममता सरकार के बीच एक बार फिर टकराव बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को राज्यपाल ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी “आयुष्मान भारत” स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस योजना की प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है, देशभर के गरीब लोगों को इसका लाभ मिल रहा है लेकिन ममता सरकार की ओछी राजनीति की वजह से यहां के लोग इस योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं।
कोलकाता में चिकित्सकों के संगठन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के इतर मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनके पास पश्चिम बंगाल के 3000 से अधिक आवेदन पड़ा हुआ है, जो आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेना चाहते हैं लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार के रोड़ा बनने की वजह से उन्हें केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि ममता सरकार को राजनीति से ऊपर उठकर लोगों के हित में आयुष्मान भारत योजना को लागू करना चाहिए। राज्यपाल ने पूछा कि आखिर ममता बनर्जी की सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू क्यों नहीं कर रही है। धनखड़ ने कहा कि लोगों के हित में केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं करना देश के संघीय ढांचे के प्रतिकूल है। ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।
राज्यपाल ने सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस पर स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक हर विषय पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “यहां हर बात पर राजनीति होती है, हर चीज को राजनीतिक रंग चढ़ा हुआ है। स्वास्थ्य को इससे अलग रखना जरूरी है। पिछले तीन महीने में मेरे पास 3000 आवेदन आए हैं, जिसमें पश्चिम बंगाल में आयुष्मान भारत योजना लागू करने की मांग की गई है।