breaking news

Bhawanipore – मृतक भव्य लखानी के परिवार से मिलने पहुँची सीएम, हुई थी हत्या

कोलकाता

Bhawanipore के व्यवसायी भव्य लखानी की हत्या हो गई थी। अब सीएम ममता बनर्जी सिलीगुड़ी से कोलकाता पहुचते ही मृत भव्य लखानी के परिवार से मिलने पहुँची है।

Bhawanipore

सीएम शोक संतप्त परिवार को संवेदना देने पहुँची। सीएम ने कहा कि ऐसे लोग क्रिमिनल से भी बड़े क्रिमिनल है। हत्या कर शव को दीवाल से ढकना यह बताता है।

सीएम ने कहा कि भव्य के परिवार में पत्नी बच्चे और मां है मुखिया हिसाब से वे ही थे। सीएम ने कहा कि दुखजनक घटना सुनकर वे वापिस कोलकाता आ गईं। उन्होंने कहा कि पुलिस कड़ी करवाई करेगी और उन्होंने अच्छा काम किया है।

उल्लेखनीय है कि भव्य की उनके व्यापारिक लेन देन के चलते हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद उनका शव निमता स्थित घर की छत पर पानी की टंकी के नीचे रखा और दीवाल उठा दी।

पुलिस ने फोन की लोकेशन ट्रेस कर जांच शुरु की और निमता पहुँची। वहां से शव बरामद किया गया। सीपी ने बताया कि अनिर्बान गुप्ता और सुमन दास को गिरफ्तार किया गया है।

Share from here