BJP 3rd List – भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में तमिलनाडु के 9 उम्मीदवारों के नाम है।
BJP 3rd list
चेन्नई साउथ से तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं कोयंबटूर से बीजेपी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई चुनाव लड़ेंगे।
1- चेन्नई साउथ- तमिलिसाई सुंदरराजन
2- चेन्नई सेंट्रल- विनोज पी सेल्वम
3- वेल्लोर- ए. सी शणमुगम
4- कृष्णागिरी- सी नरसिम्हन
5- नीलगिरी- एल मुरुगन
6- कोयंबटूर- के. अन्नामलाई
7- पेरमबलुर- टी आर. पारिवेनधर
8- थोथुक्कुड़ी- नैनर नागेंद्रन
9- कन्याकुमारी- पॉन. राधाकृष्णन
