breaking news

Kolkata Airport पर CISF जवान ने की आत्महत्या की कोशिश, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

कोलकाता

Kolkata Airport पर अचानक गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ के जवानों ने दौड़कर देखा देखा तो सीआईएसएफ का एक जवान जमीन पर पड़ा हुआ था।

Kolkata Airport

उसने अपनी ही रायफल से गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की। जवान का नाम सी विष्णु (25) है। उसका घर तेलंगाना में है। वह 2022 से सीआईएसएफ में कार्यरत था।

गुरुवार सुबह पांच बजे एयरपोर्ट के गेट नंबर पांच पर गोली की आवाज सुनाई दी। सीआईएसएफ के कार्यरत जवान से लेकर सभी सक्रिय हो गये।

जांच में पता चला कि गेट नंबर 5 के टावर पर गोली चलने की आवाज सुनी गई थी। इसी बीच अन्य कर्मचारी टावर पर चढ़ गये।

उसे वीआईपी रोड के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। पता चला है कि विष्णु ने ड्यूटी के दौरान अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली।

सीआईएसएफ और एयरपोर्ट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सिपाही ने आत्महत्या की कोशिका क्यों की।

Share from here