breaking news

Malook Nagar ने दिया बसपा से इस्तीफा, आरएलडी में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश

Malook Nagar – लोकसभा चुनाव से पहले बसपा प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है। बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है। वे आरएलडी में शामिल हो गए हैं।

Malook Nagar

आरएलडी में शामिल होने के बाद मलूक नागर ने कहा, “साल 2006 से मैं बसपा में हूं। ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड है क्योंकि 18 साल तक बसपा में कोई और नहीं टिका।

Malook Nagar ने कहा बसपा में लोग या तो पार्टी से निकाल दिए जाते हैं या तो पार्टी छोड़कर चले जाते हैं। 2022 में मैंने विधायक चुनाव नहीं लड़ा।

2024 में सांसद चुनाव भी नहीं लड़ा। घर में बैठकर देश के लिए काम ना करें, ये ठीक नहीं था। इससे पहले मलूक नागर ने कहा ‘मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मैं घर पर नहीं बैठ सकता। मैं इस पार्टी में 18 साल से हूं। मैं देश और जनता के लिए काम करना चाहता हूं।

बता दें कि नागर 2009 का लोकसभा चुनाव बसपा के टिकट पर मेरठ से लड़ा था लेकिन उन्हें इस चुनाव में हार मिली।

वहीं, 2014 में उन्होंने बिजनौर से संसदीय चुनाव लड़ा था मगर इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें बिजनौर से जीत मिली थी। इस बार भी उन्हें यहां से टिकट मिलने की उम्मीद थी पर पार्टी ने टिकट नहीं दिया।

Share from here