PM Modi on Tejashwi Yadav video – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है।
PM Modi on Tejashwi Yadav video
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इण्डिया गठबंधन के कुछ लोगों को देश के ज्यादातर लोगों के भावनाओं की कोई परवाह नहीं है। इनको लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है।
पीएम मोदी ने कहा कि सावन के महीने में ये लोग एक मुजरिम के घर में जाकर मटन बनाते हैं और वीडियो डालते हैं और देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं।
पीएम ने कहा कि कानून किसीको कुछ भी खाने के लिए नहीं रोकता और नहीं मोदी रोकता है सभी को स्वतंत्रता है चाहे वेज खाए या नॉन वेज। लेकिन इनकी मंशा कुछ और होती है।
पीएम ने कहा कि मुगल जब आक्रमण करते थे तो उनको राजा को हराने में संतोष नहीं होता था जबतक मंदिर तोड़ते नहीं थे तकतक संतोष नहीं होता था उनको उसीमे मजा आता था वैसे ही सावन में विडिओ दिखाकर मुगलों के ज़माने की मानसिकता द्वारा चिढ़ाना चाहते है और वोट बैंक पक्का करना चाहते हैं।
PM Modi on Tejashwi Yadav video – पीएम ने कहा आप किसे चिढ़ाना चाहते हैं। नवरात्र के दिनों में नॉनवेज खाने वाले वीडियो डालते हैं। किस मंशा से लोगों की भावना आहत कर के किन लोगों को खुश करने का खेल खेल रहे हैं।
पीएम ने कहा कि मुझे मालुम आज मेरे इस बात के बाद गोला बारूद लेकर, गालियों की बौछार करेंगे मेरे पीछे पड जाएंगे लेकिन जब बात बर्दाश्त के बहार हो जाती है तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि देश को सही चीजे बताऊ।
PM Modi on Tejashwi Yadav video – ये लोग जानभूझ कर के इसलिए करते हैं की इस देश की मान्यताओं पर हमला हो और इनके विडिओ देखकर देश का एक बड़ा वर्ग असहज हो।
ये इनकी मुगलिया सोच है लेकिन ये नहीं जानते जनता जब जवाब देती है तो बड़े बड़े शाही परिवार के युवराजों को बेदखल होना पड़ता है।
बता दें कि बीते दिनों तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में वो मुकेश सहनी के साथ थे।