Ram Navami पर श्री श्री रामनवमी उत्सव समिति निकालेगी शोभायात्रा

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्मोत्सव Ram Navami का उत्सव मनाने वालों में उत्साह चरम पर है। इस अवसर पर मन्दिरों में जहां धार्मिक कार्यक्रम किये जायेंगे वहीं विभिन्न स्थानों से कई शोभायात्रा निकाली जाएगी।

Ram Navami

आयोजकों ने बताया कि श्री श्री रामनवमी उत्सव समिति बड़ाबाजार द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।

यह शोभायात्रा बैकुंठनाथ मंदिर से प्रारम्भ होकर कलाकार स्ट्रीट, महात्मा गांधी रोड, रविन्द्र सारणी, बीडन स्ट्रीट होते हुए निम्तल्ला स्ट्रीट के निकट स्थित अदिभूतनाथ मन्दिर पहुंचेगी।

वहाँ समापन से पहले जहां संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ होगा। शोभायात्रा के आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पश्चिम भाग, मारुति सेवा समिति, श्री राम चौक स्पोर्टिंग क्लब, राम शरद कोठारी स्मृति संघ,

श्री सालासर भक्त वृंद कोलकाता, विश्व हिंदू परिषद, पश्चिम कोलकाता, पूर्वांचल कल्याण आश्रम, बड़ाबाजार समिति, कमल संघ कोलकाता, भारतीय संस्कृति संवर्धन समिति,

श्री श्याम ज्योति मंडल, श्री बाबा बासुकीनाथ मित्र मंडल हावड़ा, श्री श्याम बिहारी कोलकाता, जोड़ासांको यंग ब्वायज क्लब, श्री राम सेना (ब), मारवाड़ी युवा मंच बड़ाबाजार, फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ सहित कई संस्थाएं शामिल है।

Share from here