शीतल पेय से किया शोभायात्रा का स्वागत

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। सामाजिक संस्था हावड़ा श्याम दीवाना द्वारा रामनवमी पर निकली विभिन्न शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं रणजीत मूंधड़ा ने बताया कि रामनवमी शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत करने के लिए हावड़ा मैदान मेट्रो के निकट शिविर लगाकर शीतल पेय वितरण किया गया।

उन्होंने बताया कि इस कार्य से आम राहगीरों सहित लगभग पांच हजार लोगों की जल सेवा की गई। अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में सचिव प्रवीण छाबड़िया,

कोषाध्यक्ष संदीप गोयल, श्याम गुप्ता, विकास अग्रवाल, धनंजय अग्रवाल सहित संस्था के सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान सेवा कार्य में एहसास, तनिष्क और केशव आदि बच्चों की उपस्थिति विशेष रही।

Share from here