Election Result

Coochbehar के चंदामारी, राजाखरा में तृणमूल – भाजपा में संघर्ष

बंगाल

Coochbehar के चंदामारी मे तृणमूल – बीजेपी में संघर्ष की स्थिति हो गई है। टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ता दोनों आमने सामने हो गए गए हैं।

Coochbehar

दोनों ओर से पथराव भी किया गया। जिसमें एक तृणमूल कर्मी के माथे में चोट भी आई है। तृणमूल का आरोप है कि उसके एजेंट को बैठने नही दिया जा रहा है।

वहीं भाजपा का आरोप है जिसे एजेंट के तौर पर बैठने के लिए लाया गया है वो न तो इलाके का जी न उसके पास कोई कागज है। घटना से पूरे इलाके में अशांति की स्थिति हो गई है।

दूसरी ओर राजाखरा में भी दोनों आमने सामने हो गए है जिसके बाद स्थिति बिगड़ती दिखी। तृणमूल का आरोप है कि उसके कैम्प ऑफिस को हटा दिया गया वहीं भाजपा का कैम्प ऑफिस लगा हुआ है।

जिसके बाद दोनों दल आमने सामने हो गई। तृणमूल ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अर्जुन मंडल ने धमकी दी कि अगर तृणमूल अगर कैम्प ऑफिस लगाती है तो गोली चलेगी। वहीं भाजपा ने इसे सिरे से खारिज कर दिया।

Share from here