Coochbehar में पहले दौर के चुनाव के दौरान ताजा बम बरामद हुआ है। बीजेपी बूथ अध्यक्ष के घर के बाहर से ताजा बम बरामद हुआ है।
Coochbehar
भाजपा नेता ने कहा कि जब वे सुबह वोट देने जाने के निकले तो घर के सामने बम पड़ा देखा। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले भी डराया गया था।
कूचबिहार में सुबह से ही छिटपुट अशांति की खबरें आ रही हैं। बीजेपी और तृणमूल एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाते रहे हैं।
कुछ पोलिंग एजेंटों को बूथ में घुसने से रोका गया, कुछ पर पोलिंग एजेंट को पीटने का आरोप लगा तो कुछ पर हमले का आरोप लगा।