Burrabazar Fire – बड़ाबाजार में अग्निकांड ने लिया राजनीतिक रंग, टीएमसी-भाजपा आमने सामने, लगे तापस रॉय गो बैक के नारे

कोलकाता

Burrabazar Fire – आज सुबह बड़ाबाजार के गोविंद चन्द्र धर लेन में लगी आग ने राजनीतिक रंग ले लिया। घटना स्थल पर पहुँचे उत्तर कोलकाता से भाजपा प्रार्थी तापस रॉय को देख तृणमूल कर्मियों ने नारे बाजी शुरू कर दी।

Burrabazar Fire

जिसके बाद टीएमसी भाजपा आमने सामने हो गए। तापस रॉय के साथ भाजपा नेता किशन झंवर भी थे। तापस रॉय को तृणमूल ने गो बैक के नारे लगाए।

तृणमूल पार्षद ने पूर्व भाजपा पार्षद पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया तो भाजपा ने आरोपों को खारिज किया और कहा वर्तमान पार्षद 2 साल से क्या कर रहे हैं।

तापस रॉय ने आरोप लगाया कि तृणमूल पार्षद महेश शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की की। तापस रॉय ने पार्षद की गिरफ्तारी की मांग की।

मौके पर मेयर फिरहाद हकीम और दमकल मंत्री सुजीत बोस भी पहुंचे। मंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता आग पर काबू पाना था और आग पर काबू पा लिया गया है।

Share from here