Kunal Ghosh

Kunal Ghosh को लेकर डेरेक ओब्रायन के घर पहुँचे ब्रात्य बसु

बंगाल

Kunal Ghosh को लेकर ब्रात्य बसु डेरेक ओब्रायन के घर पहुँचे हैं। माना जा रहा है कि सुलह कब लिए ये बैठक की जा रही है।

Kunal Ghosh

महासचिव पद से हटाने वाले आदेश पर डेरेक ओब्रायन के हस्ताक्षर थे। जिसके बाद कुणाल ने क्विज मास्टर कह कर बिना नाम लिए अपनी बात कही थी।

अब देखना होगा कि कुणाल घोष की वापस महासचिव पद पर वापसी होती है या नही। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी के निर्देश पर यह बैठक हो रही है।

तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व को उम्मीद है कि बातचीत से ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा और जल्द ही कुणाल घोष की पद पर वापसी होगी।

आज ही कुणाल ने ममता बनर्जी के साथ अपने पुरानी फ़ोटो पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था पुराने दिन की बात , तब तृणमूल सरकार में नहीं आई थी। एक खूबसूरत पल।

Share from here