breaking news

Alipore में सीपीएम-टीएमसी के बाद बीजेपी – टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़े

कोलकाता

Alipore में नामांकन के दौरान सीपीएम-तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच स्लोगन और झड़प हो गई।

Alipore

गोपालनगर में लेफ्ट उम्मीदवार के नामांकन जुलुस को लेकर लेफ्ट-तृणमूल आपस में भीड़ गए। चोर चोर और जय बांग्ला के नारे लगने लगे जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

कलकत्ता दक्षिण की उम्मीदवार सायरा शाह हलीम ने अलीपुर सर्वे बिल्डिंग में नामांकन दाखिल किया।

कोलकाता दक्षिण से तृणमूल उम्मीदवार माला रॉय भी आज नामांकन दाखिल करने पहुंचीं। नामांकन को लेकर अलीपुर में डीएम कार्यालय के सामने दोनों आपस में भीड़ गए।

इसके बाद तृणमूल कांग्रेस-बीजेपी समर्थकों के बीच तनाव की स्थिति आ गई। अलीपुर में बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बान गंगोपाध्याय के नामांकन दाखिल करने को लेकर डीएम कार्यालय के सामने तनाव की स्थिति उतपन्न हुई।

बीजेपी का ‘जय श्रीराम’ नारा और तृणमूल का ‘जय बांग्ला’ का नारा जारी रहा और कार्यकर्ताओ के बीच झड़प हो गई

Share from here