breaking news

Hiran Chatterjee के PA के घर देर रात पहुँची पुलिस

बंगाल

Hiran Chatterjee – भाजपा उम्मीदवार हिरन चटर्जी के सहयोगी तमोघन दे के खड़गपुर घर पर पुलिस ने देर रात छापा मारा।

Hiran Chatterjee

खबर मिलने के बाद रात में वहां हिरन मौके पर पहुँचे। वहां पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक हो गई। बीजेपी प्रत्याशी ने दावा किया कि पुलिस ने यह नहीं बताया कि अचानक छापेमारी क्यों की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कोई सर्च वारंट भी नहीं दिखाया गया। हिरन ने कहा कि पुलिस सुबह 3:30 बजे मेरे पीए के घर जांच करने आई। उनकी मां दिल की मरीज हैं, उन्हें परेशान किया गया है।

हिरण ने कहा कि टीएमसी को पता है कि वे हार रहीं है इसलिए इस तरीके से परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि मैंने जब कागज देखने चाहे तो मुझे भी नही दिखाए गए।

Share from here