Election Result

Abhijit Gangopadhyay को गो बैक और नौकरी चोर के स्लोगन

बंगाल

Abhijit Gangopadhyay – तमलुक लोकसभा से भाजपा प्रार्थी अभिजीत गंगोपाध्याय एजेंट को न बैठने देने की खबर सुनकर हल्दिया के घसीपुर प्राथमिक विद्यालय पहुँचे।

Abhijit Gangopadhyay

वहां अभिजीत गंगोपाध्याय को गो बैक स्लोगन भी दिए गए हैं। उन्हें नौकरी चोर बोल कर भी नारे लगाए गए। अभीजीत गंगोपाध्याय ने इसका आरोप तृणमूल पर लगाया।

उन्होंने केंद्रीय वाहिनी की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि वाहिनी निष्क्रिय हो रखी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके 3 बूथ एजेंट भी सुबह से लापता है।

Share from here