Rameswaram Cafe Blast mamata banerjee

Mamata Banerjee – चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ममता बनर्जी की पदयात्रा

बंगाल

Mamata Banerjee – 1जून को सातवें चरण यानी आखिरी चरण का मतदान है। इस चरण में जादवपुर और कोलकाता दक्षिण में भी चुनाव हैं।

Mamata Banerjee

तृणमूल सुप्रीमो आज जादवपुर लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार सयानी घोष और कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार माला रॉय के समर्थन में प्रचार करेंगी।

जादवपुर 8बी बस स्टैंड से दक्षिण कोलकाता के गोपालनगर मोड़ तक रोड़ शो है। पदयात्रा के अंत में ममता संबोधित करेंगी।

तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, जुलूस जादवपुर सुकांता ब्रिज से शुरू होगा। फिर यह बालीगंज पहुचेगा। वहां से पैदल चलकर ममता बनर्जी लैंड्स डाउन पहुंचेंगी।

फिर जुलूस पद्मपुकुर, यदुबाबू बाजार होते हुए हरीश मुखर्जी रोड पहुंचेगा। वहां से यह गोपालंगल मोड़ पर समाप्त होगा।

Share from here