Cash Recovered – आखिरी दौर की वोटिंग से पहले हावड़ा ब्रिज पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में नगद के साथ कुल 7 लोगों को हिरासत में लिया है।
Cash Recovered
गोलाबाड़ी थाने की पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार शाम हावड़ा ब्रिज पर सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्र के मुताबिक, 10 लाख 13 हजार रुपये बरामद किये गये। पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि उनके पास इतने पैसे कहां से आए।
सलकिया निवासी जशवंत सिंह नामक युवक ने खुद का कूरियर का काम बताया और पैसे बुकिंग के बताए। उसने कहा कि वो पैसे लेकर अपने ऑफिस जा रहा था।