Election Result

Bashirhat में तृणमूल पंचायत सदस्य के पति पर हमला

बंगाल

Bashirhat लोकसभा के संदेशखाली के खुलना क्षेत्र के बूथ संख्या 177 के पंचायत सदस्य मनिका मंडल के पति और स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता रामकृष्ण मंडल पर हमले का आरोप भाजपा पर लगा है।

Bashirhat

बीजेपी ने आरोपों से इनकार किया है। भाजपा के बशीरहाट संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष तापस घोष ने कहा रामकृष्ण मंडल बूथ पर कब्जा करने के लिए दल-बल के साथ गए थे।

तभी ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों की मारपीट में रामकृष्ण घायल हो गये। बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

Share from here