Election Result

North Kolkata – अचानक कुणाल घोष, परेश पाल और सुदीप बंदोपाध्याय पहुँचे राजू नश्कर के ऑफिस, चर्चा तेज

कोलकाता

North Kolkata में वोट के बीच ही कुणाल घोष, सुदीप बंदोपाध्याय और परेश पॉल बाहुबली नेता राजू नशकर के ऑफिस पहुँचे हैं।

North Kolkata

पहले कुणाल घोष राजू नशकर के ऑफिस पहुँचे जिसके बाद खबर पाकर परेश पॉल पहुँचे और बाद में सुदीप बंदोपाध्याय खुद पहुँचे हैं।

इस बैठक को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है। राजू नशकर को बाहुबली नेता माना जाता है और उनकी भूमिका वोट कराने में मानी जाती है।

वोटके दिन उनका अपने ऑफिस में होना, कुणाल घोष का उनके यहां पहुँचना और फिर सुदीप बंदोपाध्याय का भी आना अपने आप मे कई सवाल खड़े करता है।

हालांकि सभी नेताओं ने इसे सौजन्य मुलाकात बताया। सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि उन्हें पता चला कि सब यहां है तो वो भी मिलने आ गए।

Share from here