Election Result

Baranagar में अशांति, बीजेपी पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़, सजल घोष ने लगाया वोट धीमे कराने का आरोप

बंगाल

Baranagar विधानसभा उपचुनाव में आज सुबह मतदान शुरू होते ही झड़पें शुरू हो गईं थी जो शाम होते होते बढ़ती गई।

Baranagar

बीजेपी के पार्टी कार्यालय पर हमला किया गया। पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ की गई, मशीनों को तोड़ दिया गया, टेबल तोड़ दी गई। भाजपा कर्मी का माथा फट गया।

इसके अलावा बारानगर में फर्जी वोटरों को पकड़ने के दौरान बीजेपी उम्मीदवार सजल घोष का विरोध हुआ, उनको देख नारे लगे।

सुबह से देखा गया कि सजल घोष ने एक के बाद एक कई फर्जी वोटरों को पकड़ा। उन्होंने सीधा सीधा आरोप टीएमसी के स्थानीय पार्षद पर लगाया है।

Share from here