breaking news

North Kolkata – तापस रॉय के पोलिंग एजेंट को पीटने का आरोप, सिर में आई चोट

कोलकाता

North Kolkata में चुनाव होने के बाद भी अशांति जारी है। बेलेघाटा में भाजपा प्रत्याशी तापस रॉय के पोलिंग एजेंट रमेश साउ का सिर फोड़ने का आरोप लगा है।

North Kolkata

कोलकाता नगर निगम के वार्ड संख्या 57 के निवासी भाजपा कार्यकर्ता ने शिकायत की कि मतदान खत्म होने के बाद तृणमूल के लोग उन्हें बूथ की सीढ़ियों पर ले गये।

वहां उन्हें पीटा गया और सिर फोड़ दिया गया। वही एक और महिला बूथ एजेंट का भी सिर फोड़ दिया गया। महिला ने आरोप लगाया कि फर्जी वोट रोकने के कारण उन्हें मारा गया।

Share from here