breaking news

West Bengal – भाजपा ने उपचुनाव के लिए की प्रार्थियों की घोषणा

बंगाल

West Bengal – भाजपा ने पश्चिम बंगाल में होने वाले 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रार्थियों की घोषणा कर दी है।

West Bengal

भाजपा ने मानिकतल्ला से कल्याण चौबे को उम्मीदवार बनाया है। रानाघाट दक्षिण से मनोज बिस्वास उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा ने रायगंज से मानस कुमार घोष और बागदा से विनय कुमार बिस्वास को भाजपा ने प्रार्थी बनाया है।

उल्लेखनीय है कि 4 सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होना है। चुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएँगे।

Share from here