Accident – पूर्व बर्दवान में टोटो को धक्का मार मंदिर से टकराई बस , 25 घायल  

बंगाल


Accident – पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी ब्लॉक नंबर दो अंतर्गत झिकरा और सतगेछिया के बीच मालडांगा मेमारी रोड पर एक बस अनियंत्रित होकर एक टोटो से टकराई और मंदिर से टकरा गई।

Accident

बस मालडांगा दिशा से मेमारी की ओर जा रही थी। टोटो सतगेछिया पर खड़ा था। घटना स्थल पर मेमारी थाने की सतगेछिया चौकी पुलिस पहुँची।

पुलिस और इलाके के आम लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पहाड़हाटी ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

बस यात्रियों और टोटो चालकों सहित लगभग 25 लोगों को इलाज के लिए सबसे पहले परहाटी ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

बाद में गंभीर हालत में 15 यात्रियों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। सूत्रों के मुताबिक पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Share from here