AFG vs SA – दक्षिण अफ्रीका की टीम ने त्रिनिदाद में इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पहुंचने में कामयाब हो गई है।
AFG vs SA
अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 57 रन का लक्ष्य मिला था। जिसे 8.5 ओवरों में महज 1 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया
दक्षिण अफ्रीका के सामने अफगानिस्तान को 57 रन बनाने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। सेमीफाइनल में पहुँच इतिहास रचने वाली अफगानिस्तान फाइनल में पहुंचने में नाकामयाब रही।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 56 रन बना सकी।
अजमतुल्लाह उमरजई एकमात्र बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में पहुँच पाए। उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद में 10 रन की पारी खेली।