breaking news

Dum Dum Park में फटा पानी का पाइप

कोलकाता

Dum Dum Park – आज सुबह दमदम पार्क जेसोर रोड की सड़क पर पानी का पाइप फट गया जिससे दो तल्ले की ऊंचाई तक पानी जाता दिखा।

Dum Dum Park

पेयजल आपूर्ति पाइप फटने से तेज गति से पानी निकलने के कारण इलाके के आम लोगों को पीने का पानी नहीं मिलने की आशंका है

गुरुवार की सुबह दमदम पार्क जेसोर रोड कनेक्टर में पेयजल पाइप लाइन फट गयी। आम लोगों की मांग है कि पाइप लाइन को तुरंत दुरुस्त किया जाये। ताकि उन्हें पानी की समस्या न हो।

दक्षिण दमदम नगर पालिका को सूचना दे दी गयी है। इस बीच फव्वारे की तरह निकल रहे पानी से पूरी सड़क जलमग्न हो जा रही है।

मौके पर अधिकारी पहुँच कर मरम्मत कार्य मे जुट गए हैं। कोशिश की जा रही है कि जल्द से पाइप ठीक हो जिससे इलाके के लोगों को पानी की समस्या न हो।

Share from here