breaking news

Nepal – लैंडस्लाइड के चलते नदी में बह गईं दो बसें, 63 यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

विदेश

Nepal में भूस्खलन की वजह से यात्रियों से भरी दो बसें हाइवे के पास से बह रही त्रिशूल नदी में गिर गई है। इस घटना में 60 से ज्यादा यात्री भी लापता है।

Nepal

यात्रियों की तलाश के लिए फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी रेस्क्यू टीम की मदद कर रही है।

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार ये बस काठमांडू जा रही थी। पुलिस के अनुसार इस हादसे की जानकारी उन्हें इन बसों में सवार कुछ यात्रियों से मिली।

इन यात्रियों ने बस के नदी में गिरने के बाद तैरकर अपनी जान बचाई और बाद में घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। 

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने  कहा कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं।

मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं।

Share from here