Kashipur में प्रमोटर के ऑफिस में जाकर मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी अभिजीत मंडल उर्फ राणा को डनलप से गिरफ्तार किया गया है। रंगदारी समेत कई मामलों में केस दर्ज किया गया है।
Kashipur
पैसे न देने पर ऑफिस में घुसकर प्रमोटर की पिटाई के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित ने दावा किया कि आरोपी राणा ने अपनी पहचान जयंत सिंह और विधायक अतिन घोष के करीबी के रूप में बताई।
राणा के अलावा सायन बनर्जी, विशाल देव, मनु पांडे को भी गिरफ्तार किया गया है। शनिवार की घटना के 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी समेत इन छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।