breaking news

Krishnanagar – तोला न देने पर मारी मछली व्यवसायी को गोली

बंगाल

Krishnanagar में तोला न देने पर मछली व्यवसायी को गोली मारने की घटना सामने आई है। घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि सनलाइट इस विडियो की पुष्टि नही करता।

Krishnanagar

वीडियो में देखा जा रहा है कि दो लोग एक शख्स को सड़क पर गिराकर पीट रहे हैं। एक हाथ में बंदूक उठाकर शख्स को लात मारी जा रही है।

पीड़ित हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता दिख रहा है। यह घटना शुक्रवार को नदिया जिले के Krishnanagar के गोवारीबाजार की बताई जा रही है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कृष्णानगर के नागेंद्रनगर इलाके के रहने वाले समीर घोष और विश्वनाथ घोष नाम के दो भाई मछली का कारोबार करते हैं।

हर दिन की तरह शुक्रवार की सुबह वे स्थानीय बाजार में जा रहे थे। आरोप है कि अचानक उस इलाके में उन्हें घेर लिया और पैसे की मांग की।

इस घटना में कुणाल हलदर नाम के युवक पर आरोप लगा है। कथित तौर पर, पैसे देने से इनकार करने पर अचानक पिस्तौल से गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

बिश्वनाथ घोष के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गये। इसके बाद बदमाशों ने उसके सिर पर तमंचे से वार कर दिया। आरोपियों ने कुल चार राउंड फायरिंग की।

इसके बाद चीख-पुकार और गोली चलने की आवाज पर बाजार के अन्य मछुआरे मौके पर पहुंचे तो बदमाश भाग निकले।

विश्वनाथ घोष को बचाया गया और लहूलुहान हालत में शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनका वहां इलाज चल रहा है।

सूचना पाकर Krishnanagar कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस घटना में अभी तक किसी को हिरासत में या गिरफ्तार नहीं किया है।

Share from here