Mamata Banerjee Shahid Diwas – तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शहीद दिवस की सभा से जैसे ही अपना सम्बोधन शुरू किया वैसे ही बारिश शुरू हो गई।
Mamata Banerjee Shahid Diwas
सीएम ममता बनर्जी ने बारिश के लिए कहा कि 21 जुलाई को बारिश होती ही है। उन्होंने कहा यह भगवान का आशीर्वाद है। शहीद के आंसू। इस पानी से मत डरें।
Mamata Banerjee Shahid Diwas – उन्होंने अखिलेश यादव का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके आने से बंगाल और हिंदुस्तान का रिश्ता मजबूत होगा।
सीएम ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव और उप-चुनाव में इतनी सारी एजेंसियों द्वारा डराए जाने, धमकाए जाने, गिरफ्तार किए जाने, प्रताड़ित किए जाने, चुनाव आयोग के एकतरफ़ा दृष्टिकोण के बावजूद, मैंने तीन दलों से लड़कर जीत हासिल की है इसके लिए जनता को सलाम है।
सीएम ने कहा कि जिन्होंने वोट दिया उनका धन्यवाद और जिन्होंने नहीं दिया, उनसे समर्थन की उम्मीद करूंगी। हम आम लोगों के बिना आगे नहीं बढ़ सकते।
उन्होंने कहा कि हम जितना अधिक जीतेंगे उतना ही अधिक विनम्र होना होगा। हम उतने ही अधिक जिम्मेदार होते जाते हैं। उतना ही अधिक हम लोगों तक पहुंचते हैं।
ममता बनर्जी ने सभी तृणमूल विधायकों, पार्षदों, सांसदों, नेताओं से कहा, पार्टी को किसी के खिलाफ कोई शिकायत न मिले।
शिकायत मिलेगी तो टीम उचित कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि घर में जो कुछ है उसे खाकर गुजारा करो। लालची होने की जरूरत नहीं है।