breaking news

Bangladeshi Nationals Arrested Anandpur Kolkata – कोलकाता के आनंदपुर से 2 बांग्लादेशी गिरफ्तार

बंगाल

Bangladeshi Nationals Arrested Anandpur Kolkata – कोलकाता के आनंदपुर से 2 बांग्लादेशी नागरिकों सहित 4 को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत में आये थे।

Bangladeshi Nationals Arrested Anandpur Kolkata

रविवार को आनंदपुर से चार लोगों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची।पुलिस ने कार समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो बांग्लादेशी हैं। बाकी दो नादिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस को लगता है कि वे किसी अपराध की योजना बना रहे थे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों के नाम मिजान शेख, रुबेल शेख, सबुज कुंडू, राहुल शेख हैं। मिजान और रुबेल बांग्लादेश के राजबाड़ी के रहने वाले हैं। सबुज और राहुल नदिया के नकाशीपारा के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये चारों लोगों ने अपनी पहचान बतायी। हालाँकि, दो बांग्लादेशी नागरिक कोई वैध पहचान पत्र नहीं दे सके। उन्होंने स्वीकार किया है कि वे बांग्लादेश से अवैध रूप से देश में दाखिल हुए थे।

आनंदपुर थाने की पुलिस ने अपनी पहल पर मामला दर्ज किया। जांच करने पर पुलिस को पता चला कि नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के सुकांतापारा में चार लोग किराए के मकान में रह रहे थे।

Bangladeshi Nationals Arrested Anandpur Kolkata – अरिजीत दास ने दीपक माझी नाम के शख्स से यह घर किराए पर लिया था। आरोप है कि उसने चारों आरोपियों के लिए उस किराये के मकान में रहने की व्यवस्था की थी।

Share from here