WB Govt raises grant for Durga Puja committees

WB Govt raises grant for Durga Puja committees – दुर्गा पूजा कमिटियों को मिलने वाला अनुदान बढ़ा, मिलेंगे 85 हजार रुपए

बंगाल

WB Govt raises grant for Durga Puja committees – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पूजा कमिटियों के साथ बैठक की।

WB Govt raises grant for Durga Puja committees

मुख्यमंत्री ने यह बैठक विभिन्न क्लब संगठनों के साथ की। बैठक में मुख्य सचिव बीपी गोपालिका, पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार मौजूद हैं।

इस वर्ष मुख्यमंत्री ने पूजा अनुदान में बढ़ोतरी की है। इसबार पूजा समितियों को 70 हजार की जगह 85 हजार अनुदान मिलेगा।

राज्य सरकार ने क्लबों के लिए फायर लाइसेंस सहित सभी कर माफ कर दिए। बिजली पर छूट दी गई है। पिछली बार बिजली रियायत 66 फीसदी थी। इस बार छूट 75 फीसदी है।

इस साल कार्निवल 15 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। सीएम ने कहा कि महिलाओं को वोलेंटियर बनाएं। युवा को रोजगार दें।

सीएम ने कहा कि पुलिस को बड़े क्लबों में पूजा पर नजर रखनी होगी। कोलकाता पुलिस और राज्य पुलिस के बीच समन्वय बनाए रखा जाना चाहिए। किसी भी प्रकार का यातायात संचालन बाधित नहीं हो।

Share from here