Ind vs Sl – भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज़ की शुरुआत आज यानी 27 जुलाई से हो रही है।
Ind vs Sl
भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 सीरीज़ के तीनों ही मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में ही होंगे।
इस दौरे के ज़रिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी मैदान पर वापस लौटेंगे। हालांकि इस सीरीज़ से पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए थे। सिराज को अभ्यास के दौरान चोट लगी थी।
टी20 सीरीज़ के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रियान पराग, खलील अहमद, शिवम दुबे.
टी20 सीरीज़ के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना,बिनुरा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, असिथा फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, चामिंडु विक्रमसिंघे.