ED Raid – राशन भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने मंगलवार सुबह छापेमारी की है। इस बार रेड बशीरहाट में हुई है। बताया जा रहा है कि बशीरहाट में बारिक बिस्वास नाम के चावल मिल मालिक के घर ईडी पहुँची।
ED Raid
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम, कारोबारी की बशीरहाट स्थित चावल मिल समेत कुल दस जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है।
राजारहाट में बारिक बिस्वास के फ्लैट पर भी ऑपरेशन चल रहा है। बारीक विश्वास को राशन भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का करीबी बताया जा रहा है।
इससे पहले भी ज्योतिप्रिया के “करीबी” एक अन्य चावल मिल मालिक बकीबुर रहमान को ईडी ने उत्तरी 24 परगना के देगंगा से गिरफ्तार किया था।