Adhir ranjan chowdhury

Adhir Ranjan Chowdhury ने खड़गे पर साधा निशाना, कहा – जिस दिन से खड़गे बने हैं कांग्रेस अध्यक्ष, उसी दिन से सभी पद हुए अस्थायी, कहा – उनके बयान से भी हुआ आहत

बंगाल

Adhir Ranjan Chowdhury – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बदलाव की चर्चा के बीच अधीर चौधरी ने अपनी बात रखी।

Adhir Ranjan Chowdhury

मंगलवार को एएनआई को दिए साक्षात्कार में अधीर रंजन ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ग की एक टिप्पणी से आहत हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि अधीर चौधरी ने लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी गठबंधन इंडिया में ममता बनर्जी की मौजूदगी को लेकर परोक्ष टिप्पणी की थी।

उस वक्त मल्लिकार्जुन खड़गे ममता बनर्जी के पक्ष में खड़े थे और उन्होंने Adhir Ranjan Chowdhury को लेकर बयान भी दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि अधीर रंजन चौधरी निर्णय लेने वाले नही है कांग्रेस पार्टी है।

उन्होंने आगे कहा था कि हाई कमान हम है हम निर्णय लेंगे उसे फॉलो करना होगा जो फॉलो नही करता तो वो बाहर जाएगा।

अधीर ने दावा किया कि सोमवार को दिल्ली में एआईसीसी की बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक गुलाम मीर ने उन्हें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कहा।

इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, मुझे पता था कि बैठक मेरी अध्यक्षता में बुलाई गई है। मैं यह भी जानता था कि मैं अभी भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हूं।

लेकिन गुलाम मीर ने मुझे पूर्व सभापति कह कर संबोधित किया। उस समय मुझे पता चला कि मैं अब प्रदेश कांग्रेस का पूर्व अध्यक्ष हूं।

Share from here