Rahool Mukherjee -Federation Conflict – कल से शुरू हो जाएगी शूटिंग? सीएम के साथ मीटिंग के बाद देव ने क्या कहा..

कोलकाता

Rahool Mukherjee -Federation Conflict – डायरेक्टर राहुल मुखर्जी से शुरू हुए विवाद के चलते सप्ताह के पहले दो दिन शूटिंग बंद रही।

Rahool Mukherjee -Federation Conflict

निदेशक बनाम टेक्नीशियन-फेडरेशन को लेकर चल रही खींचतान का समाधान ढूंढने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रसेनजीत चटर्जी, देव और गौतम घोष को नवान्नता बुलाया।

मंगलवार दोपहर सभी लोग बैठक में पहुंचे और मीटिंग ख़त्म होते ही सांसद और एक्टर देव ने जानकारी शेयर की।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान ली गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, धन्यवाद दीदी। उम्मीद है शाम तक सभी समस्याएं सुलझ जाएंगी।

हम कल से शूटिंग शुरू कर सकते हैं। टेक्नीशियन, निर्माताओं, निर्देशकों और हितधारकों को धन्यवाद। मुलाकात के दौरान गौतम घोष, प्रसेनजित भी मौजूद रहे।

Share from here