Ration Scam – ईडी ने राशन भ्रष्टाचार मामले में देगांगा के तृणमूल नेता अनिसुर रहमान और उनके भाई अलिफ नूर उर्फ मुकुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया है।
Ration Scam
गुरुवार की सुबह, दोनों सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय में उपस्थित हुए। उनसे कुछ दस्तावेज अपने साथ लाने को कहा गया था। शुक्रवार को दोनों लोगों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
राशन भ्रष्टाचार मामले में पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। ईडी ने पूर्व मंत्री के ‘करीबी’ व्यवसायी बकीबुर रहमान को भी गिरफ्तार किया है।
इस बार ईडी ने अनीसुर और अलीफ को गिरफ्तार किया है। ईडी कार्यालय में प्रवेश करने पर जब पत्रकारों ने अनिसुर से दस्तावेज के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।