सनलाइट, कोलकाता। श्रीहनुमान भक्त मंडल हिंद मोटर द्वारा 11 अगस्त रविवार को संगीतमय सामुहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
बाजितपुर मोड़ स्थित श्री श्री बाबा तारकनाथ सेवा समिति के समिति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा का मनमोहक श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
मण्डल की ओर से आयोजन की जानकारी देते हुए बताया गया कि सुबह 10.30 बजे से प्रारम्भ होने वाले पाठ के अलावा छप्पन भोग, सवामणि 21 थाल से महा आरती तथा महा प्रसादम का कार्यक्रम भी रहेगा।
आयोजकों ने बताया कि यह बाबा तारकनाथ की कृपा है कि श्रावण मास के शुभ अवसर पर तारकेश्वर धाम जैसे पवित्र स्थल पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन हो रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चतरा राम, भागीरथ शर्मा, राज कुमार श्रीमाली, लक्ष्मी नारायण ओझा आदि सभी सदस्य सक्रिय है।