Local Trains Cancelled – सप्ताहांत में रेल यात्रियों को फिर परेशानी हो सकती है। शनिवार और रविवार को सियालदह सेक्शन पर कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं कई ट्रेनें दूसरे रूटों पर चलेंगी। कुछ रेल यात्राओं को छोटा कर दिया गया है
Local Trains Cancelled
पूर्व रेलवे ने बताया कि शनिवार रात दमदम पर डाउन लाइन का रखरखाव कार्य जारी रहेगा। जिसके चलते कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।
रेलवे ने जानकारी दी है कि अप सियालदह-डानकुनी (32249) और डाउन डानकुनी-सियालदह (32252) लोकल शनिवार को नहीं चलेंगी।
रविवार को रद्द रहेंगी अप सियालदह-बंगाव (33811), डाउन बनगांव-सियालदह (33817, 33834, 33826), अप सियालदह-हसनाबाद (33651),
डाउन हसनाबाद-सियालदह (33652), अप सियालदह-डानकुनी (32211, 32213, 32215, 32217), डाउन सियालदह-दत्तपुकुर (33612, 33616),
अप बारासात-दत्तपुकुर (33357), अप सियालदह-बारासात (33431), डाउन बारासात-सियालदह (33432), डाउन सियालदह-नैहाटी (31422), अप बिबाड़ी बाग-सियालदह (34117)
कई रेल यात्राओं को छोटा कर दिया गया है. शनिवार को 33860 डाउन बनगांव-सियालदह लोकल सियालदह के बजाय बारासात में यात्रा समाप्त करेगी।
33863 अप सियालदह-बनगांव लोकल सियालदह के बजाय बारासात से प्रस्थान करेगी। रविवार को बड़ी संख्या में ट्रेनों का परिचालन छोटा कर दिया गया।
31051 अप बजबज-नैहाटी, नैहाटी के बजाय सियालदह (दक्षिण) तक जायेगी। 31052 डाउन नैहाटी-बजबज लोकल बजबज के बजाय सियालदह (उत्तर) तक जायेगी।
Local Trains Cancelled – इसके अलावा कई सियालदह-बनगांव, बनगांव-सियालदह, हसनाबाद-सियालदह, सियालदह-हसनाबाद लोकल रूट को छोटा कर दिया गया है।
रविवार को 33512 डाउन हसनाबाद-सियालदह लोकल हसनाबाद से एक घंटा विलंब से शाम 4.05 बजे खुलेगी।वहीं, शनिवार को 22202 डाउन पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस शाम 7.25 बजे के बजाय रात 9.55 बजे पुरी से रवाना होगी।
13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगाल एक्सप्रेस, 12344 हल्दीबाड़ी-सियालदह दार्जिलिंग मेल, 12378 न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस के रूट बदल दिये गये हैं